गंगरेल बाँध
दिशाश्रेणी एडवेंचर, प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य
गंगरेल बांध का एक और नाम रविशंकर बांध है। धमतरी जिले में, यह स्थान पर्यटकों के लिए काफी प्रसिद्ध है। इस बांध का निर्माण महानदी पर किया गया है। बांध की दूरी 15 किमी है। 10 एमवी क्षमता की गंगरेल हाइडल पावर प्रोजेक्ट नामक एक हाइडल पावर परियोजना द्वारा आसपास के क्षेत्र हेतु विद्युत का उत्पादन होता है। गंगरेल बाँध में जल धारण क्षमता 15,000 क्यूसेक है। यह बांध सबसे बड़ा और सबसे लंबा बांध माना जाता है।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें :
बाय एयर
निकटतम विमानतल रायपुर में सहित है जिसकी दूरी धमतरी से लगभग 75 किमी है | रायपुर विमानतल से धमतरी तक प्री-पेड टैक्सी सुविधा भी उपलब्ध है|
सड़क के द्वारा
धमतरी शहर से आने तथा जाने हेतु नियमित बस सेवा उपलब्ध है जो की प्रतिदिन संचालित होती है | बस मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 30 एवं अन्य राज्य मार्गों के माध्यम से रायपुर , भिलाई शहरों से पूर्णतः कनेक्टेड है |