बंद करे

रुचि के स्थान

धमतरी जिले में भ्रमण योग्य पर्यटन स्थलों की सूची

 

  • गंगरेल बाँध

गंगरेल_बाँध

 

गंगरेल बाँध जिसे रविशंकर बाँध के नाम से भी जाना जाता है ,यह धमतरी जिले का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है|यह महानदी पर बना है धमतरी से इसकी दूरी 15 किमी है|इस बाँध  की एक अन्य विशेषता गंगरेल हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट है जिसके माध्यम से आसपास के क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति की जाती है| यह छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा एवं लंबा बाँध है |

 

 

 


  • जबर्रा – ईको टूरिज़्म

image_jabara

 

जबर्रा हाईकिंग, ट्रेकिंग, नेचर ट्रेल वॉक के लिए एक उभरता हुआ पर्यटन स्थल है। जबर्रा गाँव औषधीय पौधों के लिए अपनी अनूठी प्राकृतिक छटा के लिए प्रसिद्ध है। जबर्रा नगरी ब्लॉक में दुगली से 13 km की दूरी पर स्थित एक गाँव है, और धमतरी से 64 किमी, की दूरी पर है।

 

 

 


  •  माडमसिल्ली /मुरुमसिल्ली बाँध/ स्व. श्री बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव बाँध

मुरुमसिल्ली_बाँध

 

माडमसिल्ली बाँध जिसे मुरुमसिल्ली बाँध के नाम से भी जाना जाता है यह बांध सिलारी नदी पर स्थित है जो की महानदी की सहायक नदी है| इस बाँध की स्थापना 1914 से 1923 के मध्य हुयी है जिसे छत्तीसगढ़ का एक वास्तु चमत्कार भी माना जाता है | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इसकी दूरी लगभग 95 किमी है|

 

 

 


  •  शृंगी ऋषि, सिहावा
image_shringirishi

 

सिहावा छत्तीसगढ़ के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है जो नगरी तहसील के निकट स्थित है | यह चारों ओर से जंगलों एवं पहाड़ो से घिरा हुआ है ,यह क़स्बा महानदी के उदगम स्थल में स्थित है | कर्णेश्वर मंदिर , गणेश घाट, श्रृंगी ऋषि आश्रम , हाथी कोट, दंतेश्वरी गुफा, अमृत कुण्ड, और महामाई मंदिर सिहावा के प्रमुख पवित्र स्थल हैं |